Inkhabar

रिसर्च: पहले बच्चे को मां-बाप से मिलता है ज्यादा प्यार

अक्सर आपने अपने घर में यह देखा होगी की जब छोटे भाई-बहन को पिटाई या किसी बात पर डांट पड़ती है तो वह यह जरुर बोलते है कि पापा-मम्मी ज्यादा बड़े भइयां या दीदी को प्यार करते हैं. ये बात सुनकर आपको लगता होगा छोटा क्या बकवास कर रहा है ये ऐसे ही इसके दिमाग का फिजूल है लेकिन ये एक कड़वा सच है.

परिवार, रिसर्च, फैमिली, बच्चा, पहला बच्चा, घर, प्रेग्नेंसी
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2016 15:35:33 IST
नई दिल्ली. अक्सर आपने अपने घर में यह देखा होगी की जब छोटे भाई-बहन को पिटाई या किसी बात पर डांट पड़ती है तो वह यह जरुर बोलते है कि पापा-मम्मी ज्यादा बड़े भइयां या दीदी को प्यार करते हैं. ये बात सुनकर आपको लगता होगा छोटा क्या बकवास कर रहा है ये ऐसे ही इसके दिमाग का फिजूल है लेकिन ये एक कड़वा सच है.
 
पहला बच्चा क्यों होता है ज्यादा प्यारा
 
एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि बच्चा एक हो या एक से ज्यादा लेकिन माता-पिता अपने पहले बच्चे को दूसरे बच्चे के मुकाबले ज्यादा प्यार करते हैं. माता-पिता अपने बच्चों में भेदभाव नहीं करते है एक स्कूल, कपड़े किसी टाइप की कमी होने नहीं देते लेकिन उनका झुकाव अपने बड़े बच्चे के तरफ ज्यादा होता है.
 
इस टॉपिक पर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के रिसर्चर का कहना है कि माता-पिता का सबसे लाडला बच्चा पहला बड़ा बच्चा होता है. इस बात को 74 प्रतिशत मां और 70 प्रतिशत पिताओं ने कबूला है. जब भाई-बहन मिलकर खुद बातचीत करते है कि माता-पिता किसे ज्यादा प्यार करते है तो माता-पिता कभी स्पष्ट नहीं करते कि वो किस बच्चे को ज्यादा लाड प्यार करते है. जिससे भाई-बहनों में प्यार बना रहे.
 
एक अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक समाजशास्त्री ने पाया है कि माता-पिता के ज्यादा लाड प्यार मिलने के कारण सबसे बड़े बच्चे को अधिक आत्मविश्वासी बना रहा है. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कैथरीन कोंगर ने कहा कि वो साबित करके रहेंगे कि पहला बच्चा अपने छोटे भाई-बहन की तुलना में ज्यादा लाडला होता है.
 
388 परिवारों पर यह रिसर्च करने पर सामने आया कि सबसे बड़े बच्चे अपने माता-पिता के लिए जीवन में सफलता और कुछ कर दिखाने का जजबा रखते है. उसी साल यह रिसर्च फिर से 326 परिवारों के उपर की गई और रिजल्ट में यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई कि माता-पिता अपने पहले बच्चे को लेकर ज्यादा झुकाव रहता है. 
 

Tags