Inkhabar

अगस्त में गोवा गए तो प्लेन से ले सकेंगे समुद्र का मजा

पणजी. गोवा में इस साल अगस्त महीने में समुद्री विमान पर्यटन शुरू होने जा रहा है. गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप परुलेकर ने बताया कि समुद्री विमानों, हेलीकॉप्टर पर्यटन और जलस्थलीय (जल एवं स्थल पर चलने योग्य) बसों की सुविधा से राज्य में पर्यटन से होने वाली कमाई 14 प्रतिशत से अधिक बढ़ेगी. परुलेकर ने कहा, […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2015 10:42:08 IST

पणजी. गोवा में इस साल अगस्त महीने में समुद्री विमान पर्यटन शुरू होने जा रहा है. गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप परुलेकर ने बताया कि समुद्री विमानों, हेलीकॉप्टर पर्यटन और जलस्थलीय (जल एवं स्थल पर चलने योग्य) बसों की सुविधा से राज्य में पर्यटन से होने वाली कमाई 14 प्रतिशत से अधिक बढ़ेगी. परुलेकर ने कहा, ‘यह भारत में नया कॉन्सेप्ट है, जिसमें पानी से उड़ान भरने और पानी में उतरने के रोमांच के साथ यात्रा करने के लिहाज से सुविधाजनक होगी.’

यहां समुद्री विमान गोवा के डाबोमिल हवाईअड्डे से मंदोवी और चपोरा नदियों और लोकप्रिय कोको तट तक उड़ान भरेंगे. नौ सीटों वाला जलस्थलीय समुद्री विमान डाबोलिम हवाईअड्डे से यात्रियों को लेगा और उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचा देगा. महाराष्ट्र के बाद गोवा दूसरा राज्य है, जहां पर्यटन के लिए समुद्री वाहनों को मंजूरी दी गई है.

IANS

Tags