Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आपके कमर पर हैं ये निशान तो आप हैं सेक्स के मामले में शहंशाह !

आपके कमर पर हैं ये निशान तो आप हैं सेक्स के मामले में शहंशाह !

अब तक आपने लोगों के चेहरो पर डिंपल पर देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में कई और जगह भी डिंपल होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही डिंपल के बारे में बताएंगे जिसके होने से इंसान सेक्स का शंहशाह बनाता है.

if these sign on your back then you are a champion in bed
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2016 13:06:27 IST
नई दिल्ली. अब तक आपने लोगों के चेहरो पर डिंपल पर देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में कई और जगह भी डिंपल होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही डिंपल के बारे में बताएंगे जिसके होने से इंसान सेक्स का शंहशाह बनाता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
क्या आपने कभी किसी के कमर के डिंपल को देखा है या इसके बारे में सुना है ? यदि आप इसके बारे में जानते हैं तो ठीक है, नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
 
 
जिनके कमर पर गड्डे या डिंपल होते हैं वे लोगों को सेक्स के दौरान खूब चरमसुख मिलता है क्योंकि इससे सेक्स के दौरान ब्लड का सर्कूलेशन बेहतर बना रहता है.
 
 
 
सेहत के लिए है वरदान
यदि आपके कमर पर ऐसे निशान हैं तो सेक्स लाइफ के साथ-साथ आपकी सेहत भी शानदार रहती है. इसके होने की वजह से आपका वजन कभी नहीं बढ़ सकता है.
 
हालांकि इसकी सबसे बुरी बात यह कि आप इसे किसी भी प्रकार के एक्सरसाइज से बना नहीं सकते हैं. यह जेनेटिक ही होता है, जो आपको जन्म के साथ ही मिलता है.

Tags