Inkhabar

कुत्ता पालने वाले हो जाएं सावधान, जा सकते हैं कोमा में

कुत्ते पालने वालों के लिए एक सावधान करने वाली खबर है. अगर आपने घर में कुत्ते पाल रखा है तो आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. लंदन में एक पालतु कुत्ते के चाटने से एक आदमी कोमा में चला गया है. यहां तक की उसकी किडनी भी फेल हो गई और मौत के मुंह में जाते-जाते बचा.

Dog, Pet, Koma, Kidney, Infection, Devid Money, Lick
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2016 07:38:19 IST
लंदन. कुत्ते पालने वालों के लिए एक सावधान करने वाली खबर है. अगर आपने घर में कुत्ते पाल रखा है तो आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. लंदन में एक पालतु कुत्ते के चाटने से एक आदमी कोमा में चला गया है. यहां तक की उसकी किडनी भी फेल हो गई और मौत के मुंह में जाते-जाते बचा.
 
उसका नाम डेविड मनी है. कुत्ते के चाटने से उसे संक्रमण हो गया जिससे उसकी चमड़ी पर छाले पड़ गए. बीमार हो जाने के वजह से उसे पांच महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. छालों की वजह से उसकी त्वचा फूल गई. 
 
इसी वजह से उसे किडनी में संक्रमण हो गया और उसे डायलिसिस पर रहना पड़ा. उसके पास अभी और भी कई कुत्ते हैं. वह कुत्तों का इतना शौकीन है कि वह मरते-मरते बच जाने के बाद भी उन्हें हटाने के लिए तैयार नहीं है.
 

Tags