Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • SEX के बाद यूं ही नहीं कहा जाता टॉयलेट जाएं, हो सकती हैं कई बीमारियां

SEX के बाद यूं ही नहीं कहा जाता टॉयलेट जाएं, हो सकती हैं कई बीमारियां

सेक्स को ज्यादा मेजदार बनाया जा सकता है लेकिन जब तक अनचाहा इन्फेक्शन न हो जाए. इसलिए ज्यादा जरूरी है कि सफाई का खास ख्याल रखा जाए. आज आपको हम कुछ साधारण चीजें बताते हैं जिससे आप अपने अंदर की सफाई का खास ख्याल रख सकते हैं.

Love, couple, Urine Infection, Hygiene, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 18:03:33 IST
नई दिल्ली: सेक्स को ज्यादा मेजदार बनाया जा सकता है लेकिन जब तक अनचाहा इन्फेक्शन  न हो जाए. इसलिए ज्यादा जरूरी है कि सफाई का खास ख्याल रखा जाए. आज आपको हम कुछ साधारण चीजें बताते हैं जिससे आप अपने अंदर की सफाई का खास ख्याल रख सकते हैं.
 
सेक्स के बाद पेशाब करना क्यों है जरूरी:
ज्यादातर लोगों को सेक्स के बाद इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि सेक्स के बाद टॉयलेट जूरूर करें. क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तभी आपके अंदर का टॉक्सिक यूरिन के जरिए बाहर निकल सकेगा. और आप वेजाइनल इन्फेक्शन के खतरे से बाहर रहेंगे.
 
पानी से साफ करें:
सेक्स के बाद अपने सेक्सुअल ऑर्गन को पानी से जरूर साफ करें. इससे आपका सेक्सुअल पार्ट साफ रहेगा.
 
अंडर गारमेंट्स साफ रखें:
अंडर गारमेंट्स को हमेशा साफ रखें. बार-बार एक ही गारमेंट्स पहनने से आपको इन्फेक्शन  का खतरा बढ़ जाता है. जिससे आगे जाकर आपको बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.
 
ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं
कई लोग सेक्स से पहले खाना या पानी करते हैं. तो आपको बता दें कि सेक्स से पहले ये सब काम करने के बजाए सेक्स के बाद 2-3 ग्लास पानी या खाना करेंगे तो आपकी सेक्स लाइफ या हेल्थ ज्यादा मजेदार होगी.
 
दवा का यूज न करें
कभी भी सेक्स लाइफ में ज्यादा मजा के लिए दवा का यूज न करें. ऐसा करना आपके लिए कई खतरनाक बीमारी को न्योता दे सकता है.
 

Tags