Inkhabar

नए साल पर ले ये रेजोल्यूशन, SEX लाइफ में लग जाएंगे चार चांद

साल 2016 का आज आखिरी दिन इस साल आपकी लव लाइफ में भी कई तरह के प्राब्लम आए होंगे. ऐसी प्रॉब्लम जिसे आप नहीं चाहते है कि वह नए साल में भी आपके साथ रहे तो आपको बताते है 2017 की सेक्स रेजोल्यूशन.

Lifestyle News, Sex resolutions, 2017, Sex Life, Love, Partner, Romance, Girlfriend, Boyfriend
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2016 12:34:29 IST
नई दिल्ली: साल 2016 का आज आखिरी दिन इस साल आपकी लव लाइफ में भी कई तरह के प्राब्लम आए होंगे. ऐसी प्रॉब्लम जिसे आप नहीं चाहते है कि वह नए साल में भी आपके साथ रहे तो आपको बताते हैं 2017 की 5 सेक्स  रेजोल्यूशन. 
 
सेक्स पर खुल कर बातें करें
कभी-कभी हम सेक्स को लेकर बात करना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि सोचते हैं पता नहीं सामने वाला क्या सोचें. लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचे आपको कभी सेक्स को लेकर आपके दिमाग में कुछ आए तो बिलकुल अपने पार्टनर से शेयर करें.
 
सेक्स फैंटसी को लेकर खुलकर बात करें
अक्सर सेक्स को लेकर दो आदमी की एक ही सोच नहीं हो सकती है. दो आदमी की फैंटसी भी एक टाइप की नहीं हो सकती है. टच हो या फिंलीग्स हो दो व्यक्ति की दो टाइप की हो सकती है. इसलिए सबसे जरूरी चीज है कि एक दूसरे से सेक्स को लेकर खुलकर बात करें.
 
लेट लाइट प्लान करें
एक दूसरे के साथ लेट नाइट डिनर प्लान करें. पार्टनर को कैंडल लाइट डीनर पर ले जाएं.
 
स्पेशल फिल करवाएं
अक्सर यह बात कही जाती है आप न्यू ईयर की शुरूआत जैसा करते हैं पूरा साल वैसा ही रहता है. इसलिए अपने पार्टनर के साथ साल की शुरूआत कुछ खास अंदाज में करें जैसे लॉन्ग राइड. डीनर पार्टी, या छुट्टी प्लान करें कुछ ऐसा करें जिससे आपके पार्टनर को स्पेशल फिल करें.
 
 

Tags