Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Sex करने से ही नहीं बल्कि इन कारणों से भी हो सकती है प्रेग्नेंसी

Sex करने से ही नहीं बल्कि इन कारणों से भी हो सकती है प्रेग्नेंसी

गर्भधारण से बचने के लिए लोग गर्भनिरोध के कई तरीके अपनाते हैं. लेकिन, कई बार कुछ असावधानियों के चलते ये तरीके भी ​फेल हो जाते हैं. यहां तक कि सावधानी से सेक्स करने के बाद भी प्रेग्नेंसी हो जाती है. तब यह समझ नहीं आता कि आखिर गलती कहां पर हुई है.

sex, condom, contraceptive pill, contraceptives, lifestyle, health, healthcare
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 18:27:26 IST
नई दिल्ली : गर्भधारण से बचने के लिए लोग गर्भनिरोध के कई तरीके अपनाते हैं. लेकिन, कई बार कुछ असावधानियों के चलते ये तरीके भी ​फेल हो जाते हैं. यहां तक कि सावधानी से सेक्स करने के बाद भी प्रेग्नेंसी हो जाती है. तब यह समझ नहीं आता कि आखिर गलती कहां पर हुई है. आज हम आपको ऐसी ही असावधानियों के बारे में बता रहे हैं:
 
– फोरप्ले के समय अगर आपके पार्टनर का वीर्य गलती से आपकी वेजाइना तक पहुंच जाता है, तो गर्भधारण की संभावना हो सकती है. 
 
– यह भी ध्यान देना जरूरी है कि अगर आपका पार्टनर अपने वीर्य को छूने के बाद आपकी वैजाइना को छूता या फिगरिंग करता है, तो भी प्रेग्नेंसी हो सकती है. 
 
– इसके अलावा अगर आप कॉन्डोम में तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे कॉन्डोम फिसलता है और उसमें छेद हो सकता है. इससे गर्भनिरोध का कोई फायदा नहीं होता. 
 
– अगर आप गर्भनिरोधक गोलियां ले रही हैं और एक भी दिन अगर उन्हें खाना भूल जाती हैं, तो गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है. 
 
– कॉन्डोम खोलते वक्त या जल्दबाजी में अगर कॉन्डोम में नाखून लग जाता है और वह फट जाता है, तो आप गर्भवती हो सकती हैं. 
 

Tags