Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • कार्टून करैक्टर जैसी दिखने के लिए इस मॉडल ने निकलवाईं पेट की 6 पसलियां

कार्टून करैक्टर जैसी दिखने के लिए इस मॉडल ने निकलवाईं पेट की 6 पसलियां

सुंदर दिखने के लिए शरीर के अलग-अलग अंगों की सर्जरी के बारे में तो आप सुनते रहते हैं. लेकिन, एक मॉडल ने एक कार्टून करेक्टर की तरह दिखने के लिए अपने शरीर की छह पसलियां निकलवा लीं.

plastic surgery, pixee fox, lifestyle, weird news, health
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2017 18:17:16 IST
नई दिल्ली : सुंदर दिखने के लिए शरीर के अलग-अलग अंगों की सर्जरी के बारे में तो आप सुनते रहते हैं. लेकिन, एक मॉडल एक कार्टून करेक्टर की तरह दिखने के लिए अपने शरीर की छह पसलियां निकलवा चुकी हैं.
 
स्वीडन की इस मॉडल का नाम है पिक्सी फॉक्स. वह जैसिका रैबिट नाम के कार्टून करैक्टर की तरह दिखना चाहती हैं. इसके लिए पिक्सी ने अपनी कमर को 14 इंच बनाने के लिए कुल 15 सर्जरी कराई हैं. उन्होंने अपनी कमर पतली करने के लिए छह पसलियां तक निकलवा ली हैं.
 
Inkhabar
 
 
इतना ही नहीं पिक्सी ने इसके लिए 80 लाख रुपये खर्च किये हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर भी हैं. खबरों के मुताबिक 25 साल की इस मॉडल ने अपने नाक, स्तन और हिप्स की सर्जरी भी कराई है. वह और पतला होने के लिए दिन में पांच घंटे एक्सरसाइज भी करती हैं.

Tags