Inkhabar

इस मॉडल की टांगों की खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

वैसे तो कई मॉडल्स अपनी खूबसूरती के चलते बहुत फेमस होती हैं और लोग उन्हें बहुत पंसद करते हैं लेकिन, चीन की एक मॉडल अपनी लंबी टांगों के चलते स्टार बन चुकी हैं.

china, modeling, lifestyle, fashion
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2017 18:30:30 IST
नई दिल्ली : वैसे तो कई मॉडल्स अपनी खूबसूरती के चलते बहुत फेमस होती हैं और लोग उन्हें बहुत पंसद करते हैं लेकिन, चीन की एक मॉडल अपनी लंबी टांगों के चलते स्टार बन चुकी हैं. 
 
बेहद सादी और खूबसूरत दिखने वाली यह 21 साल की मॉडल हैं चीन की दोंग लेई. इनकी टांगे 45 इंच लंबी हैं, जो एक सात साल की बच्चे की सामान्य लंबाई जितनी बराबर है. 
 
 
Inkhabar
 
मिली मॉडलिंग में जाने की सलाह
बता दें कि चीन में प्राकृतिक कारणों के चलते वहां के लोग की लंबाई ज्यादा नहीं होती. ऐसे में लेई की इतनी लंबी टांगे हैरानी में डाल देती हैं. चीन में महिलाओं की औसत लंबाई 5 फुट 2 इंच है लेकिन लेई की टांगे ही 45 इंच की हैं. 
 
Inkhabar
 
लेई को हमेशा से मॉडलिंग में जाने की सलाह दी जाती रही है. इस पर लेई ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा और रातोंरात इंटरनेट की दुनिया का सितारा बन गईं. लेई की कुल लंबाई 5 फुट 11 इंच है. वह मॉडल बनने से पहले ट्रेनी टीचर के तौर पर काम करती थीं. लेई बताती हैं कि उन्हें ये लंबाई अपने 6 फुट 1 इंच लंबे पिता और 5 फुट 7 इंच लंबी मां से मिली है. 
 

 

Tags