Inkhabar

पार्टनर को अगर करना हो एक्साइट तो काम आएगी ये लाइट

आपकी सेक्सुअल लाइफ पर घर के माहौल का भी असर पड़ता है. यहां सिर्फ घर में रहने के तौर-तरीकों की नहीं बल्कि घर को और खासकर बैडरूम को खूबसूरत बनाने की बात की जा रही है.

lifestyle, love tips, relationship tips, health, sex
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 18:18:57 IST
नई दिल्ली : आपकी सेक्सुअल लाइफ पर घर के माहौल का भी असर पड़ता है. यहां सिर्फ घर में रहने के तौर-तरीकों की नहीं बल्कि घर को और खासकर बैडरूम को खूबसूरत बनाने की बात की जा रही है. अपनी लाइफ में रोमांस बढ़ाने के लिए बेडरूम की रोशनी पर खास ध्यान देना चाहिए.  इसलिए यहां हम बता रहे हैं कि बैडरूम की कौन-सी रोशनी आपकी सेक्स लाइफ पर क्या असर डाल सकती है: 
 
लाल रंग
लाल रंग की रोशनी से सेक्स को लेकर उत्तेजना जल्दी बढ़ती है. इसका कारण है हार्मोन्स में होने वाले बदलाव. यह बदलाव लाल रंग को देखने के कारण होता है. यह रंग व्यक्ति में उत्तेजना बढ़ाता है. 
 
हरी रोशनी
हरे रंग की रोशनी ठंडक का अहसास कराने के साथ रोमांस बढ़ाती है. इस रोशनी से मिलने वाली मानसिक ठंडक के कारण पार्टनर आसानी से चरम सीमा तक पहुंचता है.
 
 
नीली रोशनी
इस रंग की रोशनी में रोमांटिक माहौल बनता है और सेक्स के लिए उत्तेजना पनपती है. नीली रोशनी यौन सुख का अलग अनुभव देती है और प्यार का अहसास भी बढ़ाती है.  
 
पीली रोशनी
पीले रंग की रोशनी शरीर के तापमान को थोड़ा तेजी से बढ़ाती है, जो चरम सीमा तक पहुंचने में मदद करता है. यौन सुख बढ़ाने में पीली लौ वाली मोमबत्ती का खासा महत्व माना जाता रहा है. 
 

 

Tags