Inkhabar

Valentine’s Day से एक रात पहले जरूर कर लें ये काम

वैलेंटाइंस डे आने वाला है और इस दिन को खास बनाने के लिए आप कई तैयारियां कर रहे होंगे. कई बार लड़कियां उस दिन तैयार होकर अपने पार्टनर के लिए खूबसूरत बनने की कोशिश करती हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2017 18:21:59 IST
नई दिल्ली : वैलेंटाइंस डे आने वाला है और इस दिन को खास बनाने के लिए आप कई तैयारियां कर रहे होंगे. कई बार लड़कियां उस दिन तैयार होकर अपने पार्टनर के लिए खूबसूरत बनने की कोशिश करती हैं. हो सकता है कि ऐसा करके कुछ देर आप ग्लैमरस लगने लगें लेकिन थोड़े समय बाद आपके चेहरे पर थकान दिखने लगेगी. ऐसे में वैलेंटाइंस डे से पहले कुछ  प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप इस दिन के लिए खास लुक पा सकती हैं. ये तरीके हम नीचे बता रहे हैं: 
 
– रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. मेकअप लगे हुए चेहरे के साथ सोने से त्वचा को नुकसान होता है.
 
– फिर क्लीनिंग के बाद टोनिंग कर लें. इससे चेहरे में कसावट आ जाएगी. बाजार में कई ब्रांड के टोनर मौजूद हैं लेकिन प्राकृतिक चीजें ज्यादा फायदा करेंगी.
 
 
– अगर त्वचा थकी हुई लग रही है, तो बर्फ के एक टुकड़े को कपड़े में लपेटकर चेहरे की मसाज कर लें. इससे चेहरे पर ताजगी आ जाएगी.
 
– इसके बाद जो फेस पैक आपको सूट करता है वो लगाएं. चाहें तो टमाटर या पपीते का पैक लगा सकती हैं. इससे चेहरा प्राकृतिक तरीके से ब्लीच हो जाता है. अब चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा.
 
 
– आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए उन पर ठंडे पानी में डिप किए टी-बैग्स रखें.
 
– अब चेहरे को तौलिए से हल्के हाथों से पोंछ लें और मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे चेहरे पर नमी आ जाएगी. 

Tags