Inkhabar

देखिए, कहां कौवे ने की एक चील की सवारी

वॉशिंगटन. अमेरिका के वाशिंगटन में एक शौकिया फोटोग्राफर ने चील और कौए की ऐसे हैरतअंगेज फोटो खींची है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इस फोटो में कौवा, चील की सवारी करते हुए दिख रहा है. नेशनल जियोग्राफी के अनुसार कैलीफोर्निया के फोटोग्राफर फो चैन ने वाशिंगटन के सीबैक में यह नजारा देखा. पहले […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2015 07:33:11 IST

वॉशिंगटन. अमेरिका के वाशिंगटन में एक शौकिया फोटोग्राफर ने चील और कौए की ऐसे हैरतअंगेज फोटो खींची है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इस फोटो में कौवा, चील की सवारी करते हुए दिख रहा है.

नेशनल जियोग्राफी के अनुसार कैलीफोर्निया के फोटोग्राफर फो चैन ने वाशिंगटन के सीबैक में यह नजारा देखा. पहले तो उन्हें लगा कि कौवा चील के ऊपर से आगे निकल जाएगा लेकिन फिर वह उस समय दंग रह गए जब कुछ सेकंड के लिए ही सही कौवे ने चील की सवारी कर ली. इसे चैन ने तुरंत कैमरे में कैद कर लिया. विशेषज्ञों के अनुसार कौआ पहले चील से लड़ने वाला था लेकिन ऐसा करने पर असफल होने पर वह उसपर बैठ गए.
 

Tags