Inkhabar

अगर आपका भी थाइरॉइड बढ़ गया है तो जरूर खाएं ये चीजें

आप भी अगर थाइरॉइड की बीमारी से ग्रस्त हैं तो घबराइए मत क्योंकि ऐसे कई आहार हैं जिनके सेवन से इससे बचा जा सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की थाइरॉइड की बीमारी में आपको कैसा आहार लेना चाहिए और कैसा नहीं.

Beetroot, Thyroid, Pineapple, Apple, Curd, Health News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2017 11:23:27 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर थाइरॉइड की बीमारी से ग्रस्त हैं तो घबराइए मत क्योंकि ऐसे कई आहार हैं जिनके सेवन से इससे बचा जा सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की थाइरॉइड की बीमारी में आपको कैसा आहार लेना चाहिए और कैसा नहीं.
 
आपको अगर अपने शरीर में थकान, वजन बढ़ना, सिर चकराना जैसी समस्याओं का अहसास हो रहा है तो सावधान हो जाएं, आपको अगर इसमें से कोई भी लक्षण खुद में नजर आता है तो हो सकता है की आप थाइरॉइड से पीड़ित हों.
 
 
1) चुकंदर : चुकंदर में आयरन और फाइबर की मात्रा अधिक होती है इसलिए थाइरॉइड पीड़ित लोगों के लिए ये फायदेमंद है. ऐसे में ये सलाह दी जाती है की प्रतिदिन एक चुकंदर जरूर खाएं.
 
2) अनानास : अनानास में ऐंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेट्री तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. 
 
3) सेब : वो कहते हैं ना की एप्पल ए डे किप डॉक्टर अवे, वो बात यहां लागू होती है क्योंकि एप्पल में फाइबर और पेक्टिन पाया जाता है जो शरीर के जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, साथ ही इसमें थाइरॉइड को नियंत्रित करने के गुण मौजूद हैं.
 
 
इन चीजों का न करें सेवन
 
अगर आपका भी थाइरॉइड बढ़ गया है तो आपको सॉफ्ट ड्रिंक, पैन केक, केक, पेस्ट्री, दही,गन्ना, हाई फ्रूटस कॉर्न सिरप आदि के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इसमें कैलरी और शुगर की मात्रा से ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है. इन सबका भी सेवन नहीं करना चाहिए।
 

Tags