Inkhabar

ओबामा फैन हैं इस 9 साल की लड़की के बनाए बर्गर के

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की के हाथों से बनाई रेसेपी खाकर ओबामा दंपति ने जमकर तारीफ की. अमेरिका के इलिनॉइस से आई 9 साल की श्रेया ने जब ओबामा दंपति को 'गरम मसाला' कुनिया बर्गर खिलाया तो दोनों अंगुलियां चाटते रह गए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2015 05:43:44 IST

न्यूयार्क. अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की के हाथों से बनाई रेसेपी खाकर ओबामा दंपति ने जमकर तारीफ की. अमेरिका के इलिनॉइस से आई 9 साल की श्रेया ने जब ओबामा दंपति को ‘गरम मसाला’ कुनिया बर्गर खिलाया तो दोनों अंगुलियां चाटते रह गए.
  
दरअसल श्रेया उन नन्हें कुक्स में शामिल थी, जिन्हें चौथे सालाना किड्स स्टेट डिनर में हिस्सा लेने के लिए व्हाइट हाउस बुलाया गया था. इस प्रतियोगिता में तैयार होने वाली रेसिपी का स्वादिष्ट और सेहतमंद होना जरूरी होता है.
  
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल को श्रेया की बनाई रेसिपी काफी पसंद आई और उसे इलिनॉइस राज्य का विजेता घोषित किया गया. विजेता बनने के बाद श्रेया को मिशेल ओबामा के साथ लंच के लिए भी न्योता मिला.
 
जीत के बाद श्रेया ने बताया, “मैंने खाना बनाने की कला मां और दादी से सीखी है. मैं तीन साल की उम्र से उनकी खाना पकाने में मदद कर रही हूं. मुझे चॉपिंग करना, किचन साफ करना बहुत पसंद है.” ये पूछने पर कि वो बड़ा होकर क्या बनना चाहती है तो श्रेया ने कहा “ मैं बड़ा बनकर फार्मासिस्ट बनना चाहती हूं”.

Tags