Inkhabar

जापान के इस होटल में सिर्फ रोबोट ही करवाते हैं चेक इन

टोक्यो. जापान के नागासाकी स्थित सासेबो शहर में एक ऐसा होटल खुला है जहां चेक इन रोबोट करवाते हैं. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2015 06:50:48 IST

टोक्यो. जापान के नागासाकी स्थित सासेबो शहर में एक ऐसा होटल खुला है जहां चेक इन रोबोट करवाते हैं. दरअसल, यह पूरा होटल ही रोबोट चलाते है.  मेहमानों के लिए दरवाजा खोलने से लेकर कमरे तक सामान पहुंचाने काम रोबोट करते हैं.

इस कारण यहां किसी कर्मियों को नहीं रखा गया है. 72 कमरों के इस हेन ना होटल के रिसेप्शन पर युवती के वेष में एक रोबेट बैठता है और एक मेकैनिकल डायनोसोर आगंतुकों का स्वागत करता है. हेन ना का अर्थ है ‘अलौकिक’. सासेबो के हुईस टेन बॉश थीम पार्क स्थित इस होटल में टच स्क्रीन और फेशियल रिकॉगनीशन सिस्टम लगा है. 

Tags