Inkhabar

VIDEO: जब शार्क के जबड़े में जाते-जाते बचा सर्फर

 ऑस्ट्रेलिया के सर्फिंग चैम्पियन मिक फैनिंग पर दक्षिण अफ्रीका के जैफ़रीस में एक सर्फिंग इवेंट के दौरान शार्क ने घातक तरीके से हमला बोल दिया था. 34 साल के मिक फैनिंग इस काली बड़ी शार्क के हमले में बाल-बाल बच गए. पेट्रोलिंग कर रहीं बोट और जेट-स्की ने शार्क अलार्म बजने के बाद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. तब फैनिंग भी तेजी से मदद के लिए गुहार लगाते हुए दूसरी दिशा में तेजी से सर्फ करने लगे. और, बिना किसी चोट के बच निकले.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2015 08:08:10 IST

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के सर्फिंग चैम्पियन मिक फैनिंग पर दक्षिण अफ्रीका के जैफ़रीस में एक सर्फिंग इवेंट के दौरान शार्क ने घातक तरीके से हमला बोल दिया था. 34 साल के मिक फैनिंग इस काली बड़ी शार्क के हमले में बाल-बाल बच गए. पेट्रोलिंग कर रहीं बोट और जेट-स्की ने शार्क अलार्म बजने के बाद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. तब फैनिंग भी तेजी से मदद के लिए गुहार लगाते हुए दूसरी दिशा में तेजी से सर्फ करने लगे. और, बिना किसी चोट के बच निकले.

 

मां बोली गिव अप नहीं करने से बची जान
अपने बेटे को शॉर्क के जबड़े में जाता हुआ देखकर मां को लगा कि उन्होंने अपना एक और बेटा खो दिया है. टीवी पर यह लाइव नजारा देखने वाले दर्शकों में फैनिंग की मां एलिजाबेथ भी थीं. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन से नम आंखों में बात करते हुए वह बोलीं, ‘यह जो कुछ मैंने देखा वह अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ हुई सबसे बुरी घटना था.. क्योंकि यह मेरी आंखों के सामने हो रही थी.’ 17 साल पहले कार ऐक्सिडेंट में मारे गए अपने एक बेटे सीन के बारे में बताते हुए वह बोलीं, ‘सीन कार ऐक्सिडेंट में मारा गया , लेकिन मैंने यह नहीं देखा था. मैंने (फैनिंग के साथ) जो कुछ हो रहा था, वह एकदम आंखों के सामने घटित होते हुए देखा. यह बेहद भयानक था.’

Tags