Inkhabar

VIDEO: सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ मनाया जश्न

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने विंबलडन के डबल्स में मिली जीत को पति शोएब और उनके टीम मेट्स के साथ डांस कर सेलिब्रेट किया है. सानिया अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक और उनकी टीम की श्रीलंका पर जीत सेलिब्रेट कर रही थीं. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2015 03:22:32 IST

इस्लामाबाद. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने विंबलडन के डबल्स में मिली जीत को पति शोएब और उनके टीम मेट्स के साथ डांस कर सेलिब्रेट किया है. सानिया अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक और उनकी टीम की श्रीलंका पर जीत सेलिब्रेट कर रही थीं. 

 

19 जुलाई को कोलंबो में वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका को पीट देने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने जब जीत का जश्न मनाया तो उसमें पति शोएब संग सानिया मिर्जा  भी शामिल हुईं. लेकिन इन दोनों का टीम के साथ जश्न ए अंदाज एकदम अलग था.. डबस्मैश ( Dubsmash)

शोएब ने यह वीडियो “with lots of love” के ट्वीट के साथ पोस्ट किया है.. आप भी देखिए- ‘अरे, अभी तो पार्टी शुरू हुई है!’

Tags