Inkhabar

WINDOW 10 को ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड?

नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 लॉन्च कर दिया है. इसे आप दो आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं. पहले यह तो आप विंडोज 10 एप पर खुद को रजिस्टर्ड  कीजिए या फिर इसके लिए विंडोज 10 डाउनलोड पेज पर जाइए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2015 09:12:49 IST

नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 लॉन्च कर दिया है. इसे आप दो आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं. पहले यह तो आप विंडोज 10 एप पर खुद को रजिस्टर्ड  कीजिए या फिर इसके लिए विंडोज 10 डाउनलोड पेज पर जाइए.

विंडोज 10 एप:

  • विंडोज 10 एप डाउनलोड करें.
  • फ्री अपग्रेड के लिए रजिस्टर्ड करें.
  • जब अपग्रेड कंफर्म हो जाएगा तो नोटिफिकेशन फॉलो कर आप विंडोज 10 का मजा ले सकते हैं.

विंडोज 10, जानिए खूबियां और खामियां

विंडोज 10 पेज डाउनलोड:

  • https://www.microsoft.com/en-us/software-download/windows10 पर जाएं.
  • डाउनलोड टूल नाउ पर क्लिक करें.
  • डाउनलोड होने के बाद टूल को रन करें, फिर ‘अपग्रेड दिस पीसी’ विकल्प को चुनें. इससे विंडोज 10 डाउनलोड होगी, वेरिफाई होगी और इन्स्टॉल होगी. विंडोज 10 में आपको हार्डवेयर की क्षमता पर ध्यान देना होगा.

 

Tags