Inkhabar

सावन का पहला सोमवार, शिव की भक्ति में लीन हुए लोग

नई दिल्ली. अपनी मन की इच्छा पूरी करनी हो तो शिव की आराधना से बेहतर कोई विकल्प नहीं. आज इस साल के सावन महीने का पहला सोमवार है यह धृती योग में आया है. अगर इस दिन आप शिव की अराधना करें तो जीवन में आने वाली सभी बाधाएं खत्म होती है व सुख शांति […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2015 04:34:40 IST

नई दिल्ली. अपनी मन की इच्छा पूरी करनी हो तो शिव की आराधना से बेहतर कोई विकल्प नहीं. आज इस साल के सावन महीने का पहला सोमवार है यह धृती योग में आया है. अगर इस दिन आप शिव की अराधना करें तो जीवन में आने वाली सभी बाधाएं खत्म होती है व सुख शांति प्राप्त होती है.  

इस दिन व्रत करने से बच्चों की बीमारी दूर होती है, दुर्घटना और अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है, मनचाहा जीवनसाथी मिलता है, वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों का अंत होता है. अगर कोई भी सावन के पवित्र महीने में पड़ने वाले सारे सोमवार के दिन विधिपूर्व उपासना करता है, तो उसे व्यापार में भी बड़ी सफलता मिलती है. 

वीडियो में देखिए, देशभर में कैसी है सावन की धूम:

Tags