Inkhabar

अनजान मर्द छू न ले इसलिए बेटी को डूब मरने दिया बाप ने

दुबई. अपने बच्चों को बचाने के लिए मां-बाप क्या-क्या करते हैं, इसकी मिसालें तो आपने सुनी और देखी होंगी लेकिन ऐसा कभी नहीं सुना होगा कि एक अजनबी लाइफगार्ड्स की छुअन से बचाने के लिए कोई पिता समुद्र में डूब रही बेटी को मर जाने देगा. दुबई में एक पिता ने अपनी 20 साल की बच्ची […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2015 15:10:04 IST

दुबई. अपने बच्चों को बचाने के लिए मां-बाप क्या-क्या करते हैं, इसकी मिसालें तो आपने सुनी और देखी होंगी लेकिन ऐसा कभी नहीं सुना होगा कि एक अजनबी लाइफगार्ड्स की छुअन से बचाने के लिए कोई पिता समुद्र में डूब रही बेटी को मर जाने देगा.

दुबई में एक पिता ने अपनी 20 साल की बच्ची को समुद्र तट पर इसलिए डूबकर मरने दिया ताकि कोई पुरुष लाइफगॉर्ड उसे न छू ले. दुबई पुलिस ने बताया कि बच्ची का परिवार बीच पर पिकनिक मना रहा था जब बच्ची समुद्र में तैरने गई. बच्ची डूबने लगी तो उसने मदद के लिए आवाज दी.

बीच पर मौजूद लाइफगॉर्ड बच्ची की तरफ दौड़े पर पिता ने लाइफगॉर्ड्स को ऐसा करने से रोका और बच्ची डूब गई. लाइफगार्ड्स जबरन बचाने जा रहे थे तो बच्ची के पिता ने धक्का-मुक्की करके उन्हें रोका और कहा कि किसी अनजान के छूने से अच्छा है कि वो डूबकर मर जाए. बच्ची की समय पर मदद नहीं मिलने के कारण डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
 

Tags