\
नई दिल्ली : टमाटर सब्जी बनाने और स्लाद दोनों में इस्तेमाल किया जाता है, ये बात तो हम सभी जानते हैं कि इसे खाने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन आप लोग शायद इस बाते से अंजान हो कि अगर आप अपने चेहरे की रौनक को बढ़ाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा.
अगर आपके भी चेहरे पर भी मुंहासे हैं और आप उनसे छुटकारा पाने के लिए हर तरकीब अपना कर देख चुके हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. आज हम आपको अपनी खबरे के माध्यम से टमाटर और मुंहासों के बीच का क्या कनेक्शन है वो बताएंगे.
मुंहासे की समस्या किसी को भी हो सकती है, आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि एक ऐसी उम्र होती है जब लोगों को मुंहासे निकलते हैं. आइए हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आप मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं.
किचन में खाना बनाने के दौरान साफ-सफाई की इन आसान टिप्स का करें उपयोग
मुंहासों की समस्या से जुझ रहे लोग बाजार से कई क्लिंजर प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं लेकिन समस्या वैसी की वैसी ही रहती है लेकिन घर में इस्तेमाल होने वाला टमाटर आपके चेहरे की रौनक को वापस लौटा सकता है.
टमाटर में Vitamin C की मात्रा भरपूर होती है, इसके अलावा इसमें विटामिन ए, सी , ई ,के और बी-6 भी पाया जाता है. ये न सिर्फ त्वचा को पोषण प्रदान करता है बल्कि त्वचा के PH स्तर को संतुलित करने का काम भी करता है.
मुंहासों पर हल्के हाथ से टमाटर का रस लगाकर मसाज करें, 3 सेकेंड तक ऐसा करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. धीरे-धीरे आपको खुद चेहरे पर फर्क दिखाई देने लगेगा और मुंहासे गायब होने लगेंगे. टमाटर चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के काम भी आता है, अगर आपकी त्वचा पहले से ही ऑयली है तो आपको टमाटर का इस्तेमाल करना चाहिए.