Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • छठ पूजा 2017: फेसबुक और व्हॉट्सएप पर इन Messages के जरिए दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं

छठ पूजा 2017: फेसबुक और व्हॉट्सएप पर इन Messages के जरिए दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं

छठ पूजा 2017: आज देशभर में चार दिवसीय छठ पूजा का जश्न मनाया जा रहा है. छठ पूजा कार्तिक की षष्ठी को मनाया जाता है इसीलिए इस त्योहार का नाम छठ पूजा पड़ा. ये त्योहार दिवाली के छह दिन बाद आता है. इन चार दिनों में छठ मैया और सूर्य देव की अराधाना की जाती है. इस बार ये त्योहार 24 अक्टूबर से शुरू हो गया था.

छठ पूजा 2017
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 06:32:39 IST

नई दिल्ली. आज देशभर में चार दिवसीय छठ पूजा का जश्न मनाया जा रहा है. छठ पूजा कार्तिक की षष्ठी को मनाया जाता है इसीलिए इस त्योहार का नाम छठ पूजा पड़ा. ये त्योहार दिवाली के छह दिन बाद आता है. इन चार दिनों में छठ मैया और सूर्य देव की अराधाना की जाती है. इस बार ये त्योहार 24 अक्टूबर से शुरू हो गया था. आज छठ पूजा का पहला अर्घ्य है. इसके अगले दिन भोर का अर्घ्य होगा. जिसके बाद ये त्योहार संपन्न होगा. वैसे तो छठ पर्व साल में दो बार मनाया जाता है. लेकिन कार्तिक छठ की ज्यादा धूम रहती है. बता दें एक छठ चैत्र माह में आती है. 

छठ पर्व को मन्नतों का त्योहार भी कहा जाता है. इस त्योहार को पूरा करने से व्रती को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. इस व्रत को महिला व पुरूष दोनों करते हैं. छठ के मौके पर कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. और लोकगीत का चलन है. ये सब पूरे पारंपरिक तरीके से किया जाता है. छठ पर सबसे ज्यादा धूम सांझ के अर्घ्य पर होती है. इस दिन छठ का औपचारिक छुट्टी होती है. लोग सज-धज कर तालाब या नदी के किनारे जा कर पूजा करते हैं. आज छठ पूजा का सांज का अर्घ्य है. इस शुभ मौके पर आप अपने दोस्तों को मैसेजस भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी फोटोज जिन्हें आप फेसबुक, व्हट्सअप, मैसेजेस और एसएमएस पर भेजने के लिए.

Inkhabar
 
Inkhabar
Inkhabar
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
 Inkhabar
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 

Tags