Inkhabar

VIDEO: पानी पर दौड़ते इस ‘वॉटरमैन’ को देखा है आपने?

नई दिल्ली. पानी पर तैरते हुएआपने जरुर किसी को देखा होगा लेकिन क्या आपने कभ किसी को पानी पर दौड़ते हुए देखा है. जी हां. चीन के क्वांझो शाओलिन मंदिर के पुजारी शी लिलिआंग ऐसे आदमी है जिन्होंने बहुत आसानी से गहरे पानी पर 125 मीटर तक 'दौड़' लगाई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2015 13:58:27 IST

नई दिल्ली. पानी पर तैरते हुएआपने जरुर किसी को देखा होगा लेकिन क्या आपने कभ किसी को पानी पर दौड़ते हुए देखा है. जी हां. चीन के क्वांझो शाओलिन मंदिर के पुजारी शी लिलिआंग ऐसे आदमी है जिन्होंने बहुत आसानी से गहरे पानी पर 125 मीटर तक ‘दौड़’ लगाई.

उन्होंने पानी के ऊपर प्लाईवुड के फट्टे के सहारे दौड़ लगाई. यह उनका तीसरा रिकॉर्ड था. पहली बार वह 118, फिर 120 मीटर तक दौड़े थे.

Tags