Inkhabar

VIDEO: बच्चे के साथ खेला गुरिल्ला, लोगों के उड़े होश

ओहियो. अमेरिका के ओहियो में एक बच्चे और गुरिल्ला का खेल देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. यहां कोलंबस जू एंड एक्वेरियम में पिछले हफ्ते एक बच्चा आया था जिसे देखकर गुरिल्ला इतना खुश हुआ कि वह बच्चे के साथ लुकाछिपी खेलने लगा.   बच्चे इसाएयाह की उम्र करीब दो साल है. जू अधिकारियों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2015 17:31:11 IST
ओहियो. अमेरिका के ओहियो में एक बच्चे और गुरिल्ला का खेल देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. यहां कोलंबस जू एंड एक्वेरियम में पिछले हफ्ते एक बच्चा आया था जिसे देखकर गुरिल्ला इतना खुश हुआ कि वह बच्चे के साथ लुकाछिपी खेलने लगा.
 
बच्चे इसाएयाह की उम्र करीब दो साल है. जू अधिकारियों के अनुसार गुरिल्ला और बच्चे का वीडियो इसाएयाह की मां शेरी ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में बच्चे की खुशी साफ देखी जा सकती है. दोनों के बीच खेल का ये सिलसिला करीब 5 मिनट तक चलता रहा.
 
 

Tags