मुम्बई. आज देश में गणेश चतुर्थी त्योहार पूरे हर्षोलास के साथ मनाया जा रहा है. देश में कल कई दिन पहले से ही इस पर्व की रौनक दिखाई दे रही है. लोग कल रात से ही अपने-अपने घरों में गणेश भगवान की प्रतिमा को ले जाते हुए दिखे. जगह-जगह दुकानों में गणेश भगवान की प्रतिमाएं रखी हुई हैं. यह पर्व दस दिनों तक मनाया जाता है. आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर शेयर मार्केट बंद रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. गणेश चतुर्थी की सबसे ज्यादा धूम महाराष्ट्र में दिखाई देती है. महाराष्ट्र में लोग बहुत ही धूम-धाम से पर्व मनाते हैं. जगह-जगह गणेश पंडालों का आयोजन किया जाता है. कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुरक्षा की दृष्टि से सरकार और प्रशासन से कहा ‘यदि कोई भी गणेश पंडाल के नाम पर अतिक्रमण करता हुआ दिखाई देता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए’