Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आप कितने आरामदायक कपड़े पहनते हैं ये भी फैशन का हिस्सा है: कल्कि

आप कितने आरामदायक कपड़े पहनते हैं ये भी फैशन का हिस्सा है: कल्कि

नई दिल्ली. बॉलीवुड में नाम कमा चुकी कल्कि कोचलिन को एक बड़े ब्रांड के ऑटम विंटर कलेक्शन 2015 के विज्ञापन का प्रस्ताव मिला है. उन्हें लंदन की फैशन और डेनिम कंपनी ब्रांड ‘वीओआई जीन्स’ से यह ऑफर मिला है. कंपनी ने 2013 में भारत में अपना पहला स्टोल खोला था. कल्कि ने कहा, ‘मैंने जब […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2015 04:17:47 IST

नई दिल्ली. बॉलीवुड में नाम कमा चुकी कल्कि कोचलिन को एक बड़े ब्रांड के ऑटम विंटर कलेक्शन 2015 के विज्ञापन का प्रस्ताव मिला है. उन्हें लंदन की फैशन और डेनिम कंपनी ब्रांड ‘वीओआई जीन्स’ से यह ऑफर मिला है. कंपनी ने 2013 में भारत में अपना पहला स्टोल खोला था.

कल्कि ने कहा, ‘मैंने जब पहली बार कलेक्शन देखा तो देखकर हैरान रह गई कि यह मेरे व्यक्तिगत स्टाइल सेंस से कितना मेल खाता है. मेरे मुताबिक, मैं जो पहनती हूं, उसमें आराम महसूस करना अच्छे फैशन की निशानी है. मुझे लगता है कि इस कलेक्शन के जरिये वीओआई एक ऐसे ब्रांड के तौर पर खुद को स्थापित कर पाएगा, जो ऐसे परिधान बनाता है, जो खूबसूरत हैं और चलन में हैं. लोग हमेशा कुछ नया और अनोखा चाहते हैं और वीओआई ऐसा कर पा रहा है. यह कलेक्शन इस ब्रांड की अद्भुत क्षमता का प्रमाण है.

Tags