Inkhabar

भारतीय के जूतों की बदबू से हुआ तंग, चाकू से गोदा

इटली के मिलान शहर में एक भारतीय को उसके फ्लैटमेट ने सिर्फ इसलिए चाकू से गोद डाला, क्योंकि उनके जूतों से बहुत बदबू आ रही थी. हमले में घायल 47 वर्षीय ए.एस. की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी रेंजो मिसलत (19) फिलिपींस का रहने वाला है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2015 16:02:33 IST
मिलान.  इटली के मिलान शहर में एक भारतीय को उसके फ्लैटमेट ने सिर्फ इसलिए चाकू से गोद डाला, क्योंकि उनके जूतों से बहुत बदबू आ रही थी. हमले में घायल 47 वर्षीय ए.एस. की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी रेंजो मिसलत (19) फिलिपींस का रहने वाला है. 
 
चार बार दिल का दौरा पड़ चुका 
अभी तक ए.एस की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें मिलान के निगार्डा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी की गई है. उन्हें चार बार दिल का दौरा पड़ चुका है. पुलिस ने भारतीय को फ्लैट में खून से लथपथ पाया. 

Tags