Inkhabar

नासा के हाथ लगा मंगल ग्रह पर पानी होने का सबूत

मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश कर रहे वैज्ञानिकों को ग्रह पानी मिलने के अहम सुराग मिले हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इस बारे में एक तस्वीर साझा की है. वैज्ञानिकों का मानना है कि नासा के उपग्रहों से मिला यह डाटा दर्शाता है कि वहां पानी है, जो खारा है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2015 16:31:17 IST
नई दिल्ली. मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश कर रहे वैज्ञानिकों को ग्रह पानी मिलने के अहम सुराग मिले हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इस बारे में एक तस्वीर साझा की है. वैज्ञानिकों का मानना है कि नासा के उपग्रहों से मिला यह डाटा दर्शाता है कि वहां पानी है, जो खारा है.
 
चोटियों पर दिखने वाले ये लक्षण नमक की मौजूदगी से जुड़े हैं. वैज्ञानिक लुजेंद्र ओझा और उनके सहयोगी शोधकर्ताओं ने नैचुरल जियोसाइंस जनरल में ये खोज प्रकाशित की है.
 

Tags