Inkhabar

लेनी है खूबसूरत सेल्फी तो रखिये इन बातों का ख्याल

सेल्फ़ी लेना आज कल ट्रेंड में है. चाहे मॉल ,रेस्ट्रॉन्ट ,या किसी भी पब्लिक जगह हो आप लोगों को सेल्फ़ी लेते हुए देख सकते है. सेल्फ़ी लेना ट्रेंड का हिस्सा सा बन गया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2015 07:41:48 IST
नई दिल्ली. सेल्फ़ी लेना आज कल ट्रेंड में है. चाहे मॉल ,रेस्ट्रॉन्ट ,या  किसी भी पब्लिक जगह हो आप लोगों को सेल्फ़ी लेते हुए देख सकते है. सेल्फ़ी लेना ट्रेंड का हिस्सा सा बन गया है. आपकी सेल्फ़ी खूबसूरत और शानदार लगें इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट लुइस कास्को ने अपनी किताब ‘ब्यूटीफुल’ में सेल्फ़ी से जुड़े कुछ टिप्स दिए.
 
1. जब भी सेल्फ़ी ले तो अपने फ़ोन को फेस से 45degree के एंगल पर रखें, ऐसे में आपके फेस लम्बे, आँख बड़े और खूबसूरत नज़र आएंगे. 
2. सेल्फ़ी में लोग तरह तरह के लिप्स पोज बनाते है, सेल्फ़ी लेने से पहले अपने लिप्स में लिप्सस्टिक या लिप ग्लॉस लगाने से पहले लिप्स के सूखे परत को ठीक करने के लिए लोशन लगाये उसके बाद ही सेल्फ़ी ले वर्ना सूखे और फटे होंठ आपके सेल्फ़ी को खराब कर सकती है. 
3. बड़े और टविंकलिंग आँख आपके सेल्फ़ी को और खूबसूरत बना सकती है इसके लिए अपने आखों की मेकअप के लिए पर्पल और गोल्डन कलर का इस्तेमाल  करें. 
4 सेल्फ़ी लेते वक़्त कैमरे के लेवल से  अपने ठुडी को नीचें कर के रखें. ताकि आप परफेक्ट सेल्फ़ी का मज़ा ले सकें.
 

Tags