Inkhabar

8वीं मंजिल की खिड़की के किनारे बेखौफ खेला एक बच्चा

नई दिल्ली. रुस के मियास शहर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक दो साल का बच्चा आठवीं मंजिल स्थित अपने घर की खिड़की के किनारे बिना किसी डर के खड़ा है. इस बच्चे को खिड़की के किनारे देख वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों की धड़कने रुक सी गई. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2015 07:47:19 IST
नई दिल्ली. रुस के मियास शहर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक दो साल का बच्चा आठवीं मंजिल स्थित अपने घर की खिड़की के किनारे बिना किसी डर के खड़ा है. इस बच्चे को खिड़की के किनारे देख वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों की धड़कने रुक सी गई. लेकिन बाद में उसे सही सलामत वहां से उतार लिया गाया.
 
दरअसल, यहां चेल्याबिन्स्क के मियास के एक अपार्टमेंट में एक बच्चा खेलते-खेलते अपने घर की खिड़की के किनारे आकर खड़ा हो गया और खिड़की पर काफी देर तक खड़ा रहा. मां उसके पीछे थी लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. दूसरी तरफ बच्चे की इन हरकतों को पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति रिकार्ड कर रहा था. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. 
 
बच्चे की मां ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैं किचन में खाना बना रही थी और मुझे इस घटना के होने की बिल्कुल भी जानकारी नही थी कि मेरा बेटा खिड़की पर लटका है. लेकिन जब मैंने उसे खिड़की के किनारे खड़ा देखा तो ऐसा लगा कि मेरा हार्ट फेल हो जाएगा. लेकिन मैंने हिम्मत करके उसे प्यार से बुलाया जिसके बाद वह चुपचाप उतरकर मेरे पास आ गया.’

Tags