Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • 60 मिनट में नहीं मिला तो फ्री मिलेगा ‘वनप्लस वन’ स्मार्टफोन

60 मिनट में नहीं मिला तो फ्री मिलेगा ‘वनप्लस वन’ स्मार्टफोन

चाइनीज कंपनी वनप्लस ने अपने हैंडसेट का प्रोमोशन करने के लिए पिज्जा डिलिवरी मॉडल अपनाया है. कंपनी ने एक स्कीम लॉंच की है जिसके तहत तहत ऑर्डर के 60 मिनट बाद ही आपको वनप्लस वन फोन डिलीवर हो जाएगा. गौर करने वाली बात ये है कि अगर कंपनी को फोन डिलिवर करने में 60 मिनट से ज्यादा वक्त लगता है तो ग्राहक को ये फोन बिल्कुल मुफ्त देगी.

one plus one
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2015 12:00:22 IST

नई दिल्ली. चाइनीज कंपनी वनप्लस ने अपने हैंडसेट का प्रोमोशन करने के लिए पिज्जा डिलिवरी मॉडल अपनाया है. कंपनी ने एक स्कीम लॉंच की है जिसके तहत तहत ऑर्डर के 60 मिनट बाद ही आपको वनप्लस वन फोन डिलीवर हो जाएगा. गौर करने वाली बात ये है कि अगर कंपनी को फोन डिलिवर करने में 60 मिनट से ज्यादा वक्त लगता है तो ग्राहक को ये फोन बिल्कुल मुफ्त देगी.

वनप्लस वन स्मार्टफोन पर ये स्कीम अभी केवल बंगलुरू में ही ग्राहकों को मिलेगी. कंपनी की ये स्कीम 8, 9 और 10 अक्टूबर तक चलेगी. इस स्कीम के साथ कंपनी ने एक शर्त भी रखी है शर्त ये है कि आपको बुकिंग ब्लोहॉर्न एप्लिकेशन की मदद से ही करनी होगी.

इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आपको ब्लोहोर्न एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा. वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर, विकास अग्रवाल का कहना है कि ये सोचना भी आसान नहीं था कि आपका स्मार्टफोन आपको पिज्जा डिलीवरी जितने समय में मिल जाए, लेकिन हमने ऐसा किया है. ग्राहकों को ये फोन 60 मिनट में डिलीवर होगा और अधिक समय लगने पर मुफ्त मिलेगा. 

Tags