Inkhabar

जानिए, Google Nexus 6P और Nexus 5X की खासियत

नई दिल्ली. गूगल ने अपने दो स्मार्टफोन Nexus 6P और Nexus 5X को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. ये दोनों स्मार्टफोन इस समय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदी जा सकती है लेकिन ऑफलाइन इसकी बिक्री 21 अक्टूबर से होगी.    गूगल Nexus 6P के दो वर्ज़न 32 जीबी और 64 जीबी […]

google nexus
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2015 14:54:32 IST
नई दिल्ली. गूगल ने अपने दो स्मार्टफोन Nexus 6P और Nexus 5X को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. ये दोनों स्मार्टफोन इस समय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदी जा सकती है लेकिन ऑफलाइन इसकी बिक्री 21 अक्टूबर से होगी. 
 
गूगल Nexus 6P के दो वर्ज़न 32 जीबी और 64 जीबी लॉन्च हुए हैं. 32 जीबी वाले संस्करण की कीमत 33,999 रुपए है वहीं 64 जीबी वाले संस्करण की कीमत 42,999 रुपए हैं.
 
 Nexus 6P  की खासियत
  • नेक्सस 6पी और नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे. फिंगरप्रिंट सेसर और यूएसबी टाइप-सी फीचर को सपोर्ट करेंगे.
  • नेक्सस 6पी में 5.7 इंच क्यूएचडी (1440×2560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ है. यह 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है.
  • इसमें एफ 2.0 अपर्चर वाला 12.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिससे 4K रेजल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 3450 एमएएच की है.
 
Nexus 5X की खासियत
  • नेक्सस 5एक्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ है.
  • इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज हेक्सा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
  • इसमें एफ 2.0 अर्पचर वाला 12.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिससे 4K रेजल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.  इसके अलावा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 2700 एमएएच की है.

Tags