Inkhabar

Google है दुनिया का सबसे बेहतर वर्कप्लेस

वर्कप्लेस के हिसाब से दुनिया की सबसे बेस्ट कंपनी गूगल है. शोध एवं सलाहकार कंपनी ‘ग्रेट प्लेस टु वर्क इंस्टिट्यूट' की हालिया जारी लिस्ट में गूगल को पहला स्थान दिया गया है.

handwada incedent
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2015 13:04:04 IST
नई दिल्ली. वर्कप्लेस के हिसाब से दुनिया की सबसे बेस्ट कंपनी गूगल है. शोध एवं सलाहकार कंपनी ‘ग्रेट प्लेस टु वर्क इंस्टिट्यूट’ की हालिया जारी लिस्ट में गूगल को पहला स्थान दिया गया है.
 
यह उपलब्धि लगातार तीसरी बार गुगल ने हासिल की है. इस सूची में सॉफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्टिट्यूट दूसरे और विनिर्माण कंपनी डब्ल्यू एल गोर तीसरे स्थान पर रही हैं.
 
इस सूची में ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कार्यस्थल’ में 25 कंपनियों को रैंकिंग दी गई है. इस सूची में चौथे स्थान पर डेटा स्टोरेज स्पेशियलिस्ट नेटएप तथा मोबाइल कम्युनिकेशन प्रदाता टेलीफोनिका पांचवें स्थान पर है. 
 
इस सूची में बीबीवीए आठवें, मोनसान्टो नौवें और अमेरिकन एक्सप्रेस दसवें स्थान पर हैं. सूची में मैरियट 11वें, बेलकार्प 12वें, स्काशिया बैंक 13वें, आटोडेस्क 14वें, सिस्को 15वें, एटेंटो 16वें, डियाजियो 17वें, एकॉर 18वें, हयात 19वें और मार्स 20वें स्थान पर हैं.

Tags