Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • 20 सुंदरियों को पछाड़कर भारतीय सुंदरी प्रियंका बनीं मिसेज अर्थ-2015

20 सुंदरियों को पछाड़कर भारतीय सुंदरी प्रियंका बनीं मिसेज अर्थ-2015

भारतीय सुंदरी प्रियंका खुराना गोयल मिसेज अर्थ-2015 चुनी गई हैं. प्रियंका को 18 अक्टूबर को ग्रैंड पैलेडियम जमैका रिजॉर्ट एंड स्पा में आयोजित सौंदर्य मुकाबले में मिसेज अर्थ 2015 के खिताब से नवाजा गया. प्रियंका ने फरवरी में मिसेज इंडिया, क्वीन ऑफ सबस्टेंस 2015 खिताब भी जीता था.

Priyanka khurana Goyal,Mrs Earth 2015 pageant
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2015 08:10:05 IST
किंग्स्टन. भारतीय सुंदरी प्रियंका खुराना गोयल मिसेज अर्थ-2015 चुनी गई हैं. प्रियंका को 18 अक्टूबर को ग्रैंड पैलेडियम जमैका रिजॉर्ट एंड स्पा में आयोजित सौंदर्य मुकाबले में मिसेज अर्थ 2015 के खिताब से नवाजा गया. प्रियंका ने फरवरी में मिसेज इंडिया, क्वीन ऑफ सबस्टेंस 2015 खिताब भी जीता था.
 
मिसेज अर्थ-2015 में 20 देशों की सुंदरियों ने प्रतिभाग किया था. सौंदर्य मुकाबले में प्रतिभागियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार, ईवनिंग गाउन और उच्च फैशन मॉडलिंग सरीखे विविध राउंड से गुजरना पड़ा.
 
प्रियंका ने एक बयान में कहा, ‘मैं भारत की ओर से पहली मिसेज अर्थ सौंदर्य प्रतियोगिता जीतकर सातवें आसमान पर हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पति अमूल्य ने हर कदम पर मेरा साथ दिया. मेरा इरादा इस मंच का उपयोग आज की दुनिया के सामने खड़ी पर्यावरण और सामाजिक समस्याओं के बारे में सामाजिक जागरूकता लाने में करने का है.
 
IANS

Tags