Inkhabar

इस ऐप के जरिए बिना नंबर बताए करें फोन

अगर आप चाहते हैं कि जिसको आप फोन कर रहें है वो आपका फोन नंबर ना जान पाए. अब ऐसा मुम्किन हो सकता है. ऐप की दुनिया ने इसका भी हल निकाल लिया है. इसके लिए आपको बस एक 'टेक्स्टमी' नाम का ऐप डाउनलोड करना है. इसके जरिए आप किसी को भी बिना अपना असली नंबर बताए कॉल या मैसेज कर सकते हैं.

phone
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2015 09:16:07 IST
नई दिल्ली. अगर आप चाहते हैं कि जिसको आप फोन कर रहें है वो आपका फोन नंबर ना जान पाए. अब ऐसा मुम्किन हो सकता है. ऐप की दुनिया ने इसका भी हल निकाल लिया है. इसके लिए आपको बस एक ‘टेक्स्टमी’ नाम का ऐप डाउनलोड करना है. इसके जरिए आप किसी को भी बिना अपना असली नंबर बताए कॉल या मैसेज कर सकते हैं.
 
बीबीसी में छपी खबर के अनुसार इस ‘टेक्स्टमी’ अकाउंट ऐप के जरिए आप अलग-अलग नंबर को मैनेज कर सकते हैं और अगर आपने किसी नंबर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है तो उसे बाद में डिलीट भी किया जा सकता हैं. जो नंबर आपने लिया होगा, वो यूरोप का, अमरीका के देश का होगा और उस देश के कोड के साथ कॉल रिसीव करने वाले के फ़ोन पर दिखेगा.
 
आपको बता दें कि अगर आपको एक से ज़्यादा नंबर चाहिए तो इसके लिए आपको 60 रुपये हर महीने देने होंगे. बता दें कि एक नंबर यूज करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इन नंबरों पर आप जितने चाहे कॉल या एसएमएस कर सकते हैं. लेकिन शर्त ये है कि आपको कुछ ऐड देखने होंगे और नेट के पैसा खर्च करना होगा.

Tags