Inkhabar

अपडेट करें फेसबुक एप्प, स्मार्टफोन की बैटरी चलेगी लंबी

फेसबुक ने मान लिया है कि उसके एप्प में कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा जल रही थी जिसे अब उसने ठीक कर लिया है.फेसबुक एप्प को अपडेट कर लेने के बाद बैटरी थोड़ी लंबी चलेगी.स्मार्टफोन में कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप्प से भी ज्यादा बैटरी फेसबुक खाती है क्योंकि यूजर आम तौर पर सबसे ज्यादा समय फेसबुक पर ही बिताते हैं. ऊपर से फेसबुक की कोडिंग में गड़बड़ी के कारण बैटरी की खपत ज्यादा हो रही थी.

facebook
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2015 16:46:30 IST
सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक ने मान लिया है कि उसके एप्प में कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा चल रही थी जिसे अब उसने ठीक कर लिया है. फेसबुक एप्प को अपडेट कर लेने के बाद बैटरी थोड़ी लंबी चलेगी.
 
स्मार्टफोन में कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप्प से भी ज्यादा बैटरी फेसबुक खाती है क्योंकि यूजर आम तौर पर सबसे ज्यादा समय फेसबुक पर ही बिताते हैं. ऊपर से फेसबुक की कोडिंग में गड़बड़ी के कारण बैटरी की खपत ज्यादा हो रही थी.
 
फेसबुक के इंजिनियरिंग मैनेजर एरी ग्रांट ने एक पोस्ट के जरिए फेसबुक एप्प में सुधार की घोषणा करते हुए कहा है कि बहुत जल्द बैटरी खत्म होने की समस्या से जूझ रहे यूजर्स की शिकायत फेसबुक के मोर्चे पर अब कम हो जाएगी.
 
ग्रांट ने अपने पोस्ट में बताया है कि फेसबुक की नेटवर्क कोडिंग में cpu spin इसका पहला कारण था और दूसरा ऑडियो सेशन मैनेजमैंट जो बैकग्राउंड में चलता है. उन्होंने कहा कि बैटरी को लंबा चलाने के लिए तुरंत फेसबुक एप अपडेट करना होगा. 
 
 
 
 

Tags