Inkhabar

खुशनुमा प्यार चाहिए तो ध्यान रखें ये खास बातें

कुछ लड़कियां नेचर से बहुत बातूनी होती हैं. ऐसी लड़कियां चाहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड उनकी बातों को सुने. बल्कि सिर्फ सुने ही नहीं उनकी हां में हां भी मिलाए. अगर आपकी गर्लफ्रेंड ऐसी ही है और आप उसकी बातों को ध्यान से नहीं सुनते तो आपकी रिलेशनशिप में खटास पड़ सकती है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2015 13:09:13 IST
नई दिल्ली. कुछ लड़कियां नेचर से बहुत बातूनी होती हैं. ऐसी लड़कियां चाहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड उनकी बातों को सुने. बल्कि सिर्फ सुने ही नहीं उनकी हां में हां भी मिलाए. अगर आपकी गर्लफ्रेंड ऐसी ही है और आप उसकी बातों को ध्यान से नहीं सुनते तो आपकी रिलेशनशिप में खटास पड़ सकती है.
 
अगर आप चाहते हैं कि आप की रिलेशनशिप में कोई परेशानी ना आए तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपनी गर्लफ्रेंड को कैसे खुश रख सकते हैं.  
 
1.जब आपकी गर्लफ्रेंड बोल रही हों तो मोबाइल पर चैट ना करें और बराबर हां-ना, या सर हिलाकर बताते रहें कि आप बस उसी को सुन रहे हैं. 
 
2.इतना ही नहीं अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ किसी पार्टी में जा रहे हो तो सबसे पहले उसको कॉनफिडेंस में ले और पूरे प्यार से खुल कर बात करें. अगर वो गुस्सा हो और आप पर चिल्लायें तब भी आपको रिएक्ट नहीं करना है उन्हें प्यार से समझाए इसी में आपकी भलाई है.
 
3.गर्लफ्रेंड आपके सामने कितना भी बकर-बकर कर ले लेकिन वो यह सब सिर्फ प्यार में करती है. इसलिए उसको पूरे ध्यान से सुने इसी से आप एक खुशनुमा रिलेशनशिप का मज़ा ले सकते हैं.
 

Tags