Inkhabar

पार्टनर के लिए कर रहे सरप्राइज प्लान तो रखिए इनका ख्याल

महिलाओं को सरप्राइज शब्द बड़ा पसंद है. अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप गर्लफ्रेंड को सरप्राइज में गिफ्ट देंगे या प्यार? अगर सरप्राइज में गिफ्ट देना है तो मार्केट और ऑनलाइन स्टोर पर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2015 13:41:08 IST
नई दिल्ली.  महिलाओं को सरप्राइज शब्द बड़ा पसंद है. अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप गर्लफ्रेंड को सरप्राइज में गिफ्ट देंगे या प्यार? अगर सरप्राइज में गिफ्ट देना है तो मार्केट और ऑनलाइन स्टोर पर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. लेकिन प्यार देना है तो वह आप दोनों की केमिस्ट्री पर निर्भर करता है. इस पर किसी तीसरे का ज्ञान न लें और न सुनें. जब भी आप अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने की सोचें तो इसकी तैयारी पहले से कर ले.
 
गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
 
1.गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने से पहले इसकी तैयारी शुरू करें. ताकि बाद में कुछ गलती न हो जाए. 
 
2.जब भी आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए सरप्राइज गिफ्ट खरीद रहें है तो प्राइस टैग देखकर बिल्कुल परेशान न हो. 
कहा भी जाता है कि लड़कियों को गिफ्ट से मतलब नहीं होता वह देखती है कि कितने प्यार से उनके पार्टनर ने उसे कुछ दिया है. 
 
3.गर्लफ्रेंड के लिए सरप्राइज गिफ्ट लेने से पहले उनके क्लोज्ड फ्रेंड से सलाह लें क्योंकि फ्रेंड से बातचीत करके आप कनफियुस्ड नहीं होंगे और उनके पसंद ना पसंद को जानने में हेल्प मिलेंगी.
 
4.रिलेशन में रोमांस बरकरार रखने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को छोटे-मोटे सरप्राइज देते रहें.  
 

Tags