Inkhabar

पृथ्वी पर जीवन के रहस्यों का चलेगा पता !

नई दिल्ली. पृथ्वी पर जीवन कैसे शुरू हुआ ? इस बात को जानने के लिए वैज्ञानिक कई सालों से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. अब इंटरनेशनल लेवल के साइंटिस्टों का एक ग्रुप ब्रिटेन से अटलांटिक महासागर जीवन के रहस्यों का पता aलगाने के लिए जा […]

earth
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2015 14:50:04 IST

नई दिल्ली. पृथ्वी पर जीवन कैसे शुरू हुआ ? इस बात को जानने के लिए वैज्ञानिक कई सालों से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. अब इंटरनेशनल लेवल के साइंटिस्टों का एक ग्रुप ब्रिटेन से अटलांटिक महासागर जीवन के रहस्यों का पता aलगाने के लिए जा रहे हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिकों का ये दल समुद्र तल की गहराई से सूक्ष्म जीवों के नमूने इकट्ठे करेगा. इन नमूनो को ढुंढने के लिए वह रिमोट-कंट्रोल ड्रिल की मदद लेगें. इसकी मदद से साइंटिस्ट समुद्र तल में छेद करके पत्थरों और समुद्री सूक्ष्म जीवों के नमूने जुटाएंगे और समुद्र में पानी के नीचे मौजूद पहाड़ों की शृंखला की खोज करेंगे.

बता दें कि इन पहाड़ों का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इन पर मौजूद ढलवां पत्थर समुद्रजल से प्रतिक्रिया करके गैस बनाता है और ये गैस समुद्री जीवों को जिंदा रखती है. इससे ये जानने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई.

 

Tags