Inkhabar

जानिए काजू खाने से कैसे सुधरेगी आपकी हेल्थ

काजू को ड्रायफ्रूट्स का राजा माना जाता है. विटामिन ई से भरपूर काजू में एंटी एजिंग प्रोपर्टीज होती हैं. रोजाना दो-तीन काजू खाने से चेहरा खिला रहता है और उम्र का पता नहीं चलता.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2015 06:13:02 IST
नई दिल्ली. काजू को ड्रायफ्रूट्स का राजा माना जाता है. विटामिन ई से भरपूर काजू में एंटी एजिंग प्रोपर्टीज होती हैं. रोजाना दो-तीन काजू खाने से चेहरा खिला रहता है और उम्र का पता नहीं चलता. ये आपके कॉलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर, हाई बल्ड प्रेशर को कंट्रोल करता है. यह वजन घटाने, सिर दर्द की समस्या को दूर भगाने के लिए फायदेमंद है.
 
एनर्जी की कमी है तो काजू खाए 
काजू में प्रोटीन होता जिसकी वजह से इसे खाने से आपको एनर्जी मिलती है और यह आपके थकान को दूर करता है. 
 
बाल और चेहरे के लिए फायदेमंद है
काजू में मौजूद प्रोटीन थकान दूर करने के साथ ही आपके बाल को हेल्दी और चेहरे में चमक बरकरार रखता है.
 
कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल 
काजू खाने से कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है. इसमें प्रोटीन और आयरन दोनों पाया जाता है, जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है.
 
लीवर और किडनी के लिए अच्छा है
हर दिन काजू खाना आपके लीवर और किडनी के लिए के लिए आवश्यक है. इसे रोजाना खाने से आपके डाईजेस्टिव सिस्टम भी अच्छा होता है.
 
 
 

Tags