Inkhabar

बालों से निकालना है कलर तो ये तरीका अपनाए

आजकल बाल कलर करवाना आम बात है. ऐसे में कई बार होता है कि हम बालों में जो कलर लगाते हैं वह समय के साथ खराब हो जाता है और इन्हें बालों से हटाना मुश्किल हो जाता है इसलिए जरुरी है कि आप कलर हटाने के आसान तरीकों को जानें.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2015 06:11:00 IST
नई दिल्ली. आजकल बाल कलर करवाना आम बात है. ऐसे में कई बार होता है कि हम बालों में जो कलर लगाते हैं वह समय के साथ खराब हो जाता है और इन्हें बालों से हटाना मुश्किल हो जाता है इसलिए जरुरी है कि आप कलर हटाने के आसान तरीकों को जानें.
 
ऐसे हटाएं कलर:
 
आमतौर पर लोग बालों से कलर हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ब्लीच का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है.
बालों से कलर साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना. इसका कोई नुकसान भी नहीं है.
 
सबसे पहले अपने बालों को एंटी डैंड्रफ शैंपू से धोएं. धोने के लिए गरम पानी का ही प्रयोग करे. इसके बाद बेकिंग सोडा में शैंपू मिलाकर इसे लगभग 5 से 10 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. दोबार बाल फिर से एंटी डैंड्रफ शैंपू से धोएं और कुछ मिनट तक ऐसे ही रहने दें. 
 
अंत में बालों में कंडीशनर लगा कर साफ पानी से बाल धो लें.
 

Tags