Inkhabar

दिवाली पर घटी दुर्घटना, तो इन तरीकों से पीछे मत हटना

यूं तो ग्रीन दिवाली यानी बिना पटाखों की दिवाली सबसे सुरक्षित है. लेकिन आपके आस-पास अगर पटाखे जलाने के दौरान किसी के साथ दुर्घटना घट गई हो तो आप तुरंत कुछ देशी नुस्खों से उनकी मदद कर सकते हैं. अगर पटाखे या दिए जलाने के दौरान हाथ जल गई हो तो तुलसी के पत्तों को लगाने से जलन में राहत मिलती है.

दीपावली, पटाखे,,Diwali
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2015 10:10:40 IST
नई दिल्ली. यूं तो ग्रीन दिवाली यानी बिना पटाखों की दिवाली सबसे सुरक्षित है. लेकिन आपके आस-पास अगर पटाखे जलाने के दौरान किसी के साथ दुर्घटना घट गई हो तो आप तुरंत कुछ देशी नुस्खों से उनकी मदद कर सकते हैं.
  • अगर पटाखे या दिए जलाने के दौरान हाथ जल गई हो तो तुलसी के पत्तों को लगाने से जलन में राहत मिलती है.
  • इस समय हल्दी का लेप भी फायदेमंद होता है. 
  • जलने पर आलू को काटकर भी लगा सकते हैं, इससे जली हुई जगह पर ठंडक मिलती है.
  • इसके अलावा एक फ‌र्स्ट बॉक्स में कॉटन, पट्टी और एंटी बायटिक क्रीम रखें.
 

 

Tags