Inkhabar

लड़कों के प्यार को समझने के लिए अपनाएं ये टिप्स

कुछ लड़कियों को अपने पार्टनर से एक शिकायत हमेशा रहती है कि उनके पार्टनर पब्लिक प्लेस पर आई लव यू क्यों नहीं बोलते, दोस्तों के सामने प्यार का इजहार क्यों नहीं करते या पब्लिक प्लेस में खुल कर प्यार वाली बात क्यों नहीं करते. ऐसे आए दिन पार्टनर के बीच में बहुत सी छोटी-छोटी बातों को लेकर वो एक दूसरे को जज करने लग जाते हैं जिसकी वजह से उनके बीच प्यार कम होने लगता है. आपको बता दे कि प्यार को लेकर लड़कों की सोच लड़कियों से बिल्कुल अलग होती है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2015 10:23:16 IST
नई दिल्ली. कुछ लड़कियों को अपने पार्टनर से एक शिकायत हमेशा रहती है कि उनके पार्टनर पब्लिक प्लेस पर आई लव यू क्यों नहीं बोलते, दोस्तों के सामने प्यार का इजहार क्यों नहीं करते या पब्लिक प्लेस में खुल कर प्यार वाली बात क्यों नहीं करते. ऐसे आए दिन पार्टनर के बीच में बहुत सी छोटी-छोटी बातों को लेकर वो एक दूसरे को जज करने लग जाते हैं जिसकी वजह से उनके बीच प्यार कम होने लगता है. आपको बता दे कि प्यार को लेकर लड़कों की सोच लड़कियों से बिल्कुल अलग होती है. 
 
लड़के किन कारणों से पब्लिक प्लेस पर आइ लव यू नहीं बोलते
 
लड़कों को पब्लिक प्लेस पर प्राइवेसी पसंद होती है
कई बार ऐसा होता है कि लड़के जब पब्लिक प्लेस में होते है तो उन्हें को ऐसी स्थिति में अपनी पर्सनल लाइफ की बातें करना पसंद नहीं आता है. ऐसे में वो कुछ भी ऐसा कहने से बचते हैं जिससे उनकी पर्सनल लाइफ की बातें दूसरों के कानों में पड़ें.
 
एक ही बात को बार-बार बोलना सही नहीं समझते 
प्यार के लेकर ज्यादातर लड़को का मानना है कि दिन में बार-बार आई लव यू बोलना प्यार नहीं है अगर आप रिलेशनशिप में है तो एक दूसरे को समझना ही प्यार है.
 
सही टाइम पर प्यार का इजहार करना ठिक समझते है
कई बार लड़को को ऐसा भी लगता है कि एक ही बात को बार-बार कहने से उस बात की वेल्यू कम हो जाती है. इसलिए समझदारी इसी में है कि वक्त और समय के हिसाब अपने प्यार का इजहार करे.
 

Tags