Inkhabar

‘अलवर के इमरान’ ने सिर्फ किताब पढ़कर बनाईं 47 एप

ब्रिटेन की यात्रा के दौरान वेम्बले स्टेडियम में पीएम मोदी ने अलवर के इमरान का जिक्र किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान, अलवर के संस्कृत सीनियर सेकंडरी स्कूल में मैथमेटिक्स के टीचर हैं. इमरान अब तक करीब 100 से ज्यादा वेबसाइट भी बना चुके हैं.

Imran Khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2015 08:51:22 IST

नई दिल्ली. ब्रिटेन की यात्रा के दौरान वेम्बले स्टेडियम में पीएम मोदी ने अलवर के इमरान का जिक्र किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान, अलवर के संस्कृत सीनियर सेकंडरी स्कूल में मैथमेटिक्स के टीचर हैं. इमरान अब तक करीब 100 से ज्यादा वेबसाइट भी बना चुके हैं.

इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके बड़े भाई ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग पूरी की है. जब वह जॉब करने गुड़गांव चले गए. तब इमरान ने उनकी किताबें पढ़ना शुरू किया और 42 ऐप और 100 वेब साइट्स डेवलप की .इमरान ने 2005 में सबसे पहले ‘जीकेटॉक’ नाम का वेब पोर्टल शुरू किया. 

Tags