Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जानिए, ये महिला क्यों चाहती है कि उसके बेटे उसे बिना कपड़ो के देखें

जानिए, ये महिला क्यों चाहती है कि उसके बेटे उसे बिना कपड़ो के देखें

एक मां को चिंता है कि उसके बेटे किसी मैगज़ीन या पॉर्न मूवी में एक नग्न महिला को देखकर औरत की गलत छवी न बना लें. इसलिए अपनी चिंता को दूर करने का उसने एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है.

naked mother
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2015 14:32:30 IST
यूएस. एक मां को चिंता है कि उसके बेटे किसी मैगज़ीन या पॉर्न मूवी में एक नग्न महिला को देखकर औरत की गलत छवी न बना लें. इसलिए अपनी चिंता को दूर करने का उसने एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. 
 
ये महिला अपने चार बच्चों के साथ रहती है. इस मां का मानना है कि बच्चों के बड़े होने के बाद वे मैगज़ीन या पॉर्न मूवी को देख और पढ़ कर औरत की गलत छवी ना बना ले इसलिए वो चाहती है कि उसके बच्चें उसे नग्न देखें. महिला का मानना है कि इस कोशिश से बच्चों में खुद समझ आ जाएगी और वे ही उसे उसका शरीर ढंकने के लिए कहेंगे.
 
महिला का कहना है कि ‘एक समय आएगा, जब वे मेरे कमरे में नॉक करके आएंगे. तब तक मैं उन्हें छूट देना चाहती हूं कि वे मेरा शरीर छूकर देखें. इन अनुभवों के साथ जब वे शादी करेंगे. तब कुछ उम्र के बाद जब उनकी पत्न‍ियां कहेंगी कि ‘काश हमारे पैर थोड़े पतले होते’ तो मेरे बेटे जवाब देंगे कि ‘वे जैसे भी हैं परफेक्ट हैं.’

Tags