Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • मां गुजर गईं, बाप ने बच्ची की परवरिश के लिए देखीं 1000 घंटे वीडियो

मां गुजर गईं, बाप ने बच्ची की परवरिश के लिए देखीं 1000 घंटे वीडियो

फेसबुक में इन दिनों एक सिंगल फादर की ऐसी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उसने अपनी 10 महीने की बेटी की परवरिश के लिए 1000 घंटे यूट्यूब पर कई वीडियो देखें. रिचर्ड जॉनसन नाम के शख्स ने पोस्ट में लिखा, ''मेरा नाम रिचर्ड है, एक दिन मैं बेड पर लेटा हुआ था, सोच रहा था कि कैसे मैं अपनी 10 माह की बेटी को वो सारी चीज दूं जो मां अपनी बेटी को दे सकती थी.

1000 घंटे वीडियो
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2015 08:49:15 IST
नई दिल्ली. फेसबुक में इन दिनों एक सिंगल फादर की ऐसी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उसने अपनी 10 महीने की बेटी की परवरिश के लिए 1000 घंटे यूट्यूब पर कई वीडियो देखें.
 
रिचर्ड जॉनसन नाम के शख्स ने पोस्ट में लिखा, ”मेरा नाम रिचर्ड है, एक दिन मैं बेड पर लेटा हुआ था, सोच रहा था कि कैसे मैं अपनी 10 माह की बेटी को वो सारी चीज दूं जो मां अपनी बेटी को दे सकती थी. बेटी के जन्म के महीने भर बाद पत्नी की मौत हो गई थी. तभी मेरी बेटे खिसकते-खिसकते मेरे पास आई और अपने छोटे हाथ मेरे गाल पर रख दिए और मुझे देखती रही है. मानो मुझसे कहने की कोशीश कर रही हो पापा आप चिंता न कीजिए सब कुछ सही हो जाएगा. उसी पल मैंने तय किया कि इसकी मां नहीं है तो क्या मैं अब नहीं रोऊंगा. मैं अपनी बेटी के लिए जिउंगा उसकी खुशी के लिए जिउंगा. मैंने उसकी बेहतर परवरिश के लिए यू-ट्यूब पर एक हजार घंटे के वीडियो देखे. पेरेंटिंग की बहुत सारी किताबें पढ़ चुका हूं.”
 
 

Tags