Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • लड़कियों को पटाने के चक्कर में जरुरत से ज्यादा खा जाते है पुरुष!

लड़कियों को पटाने के चक्कर में जरुरत से ज्यादा खा जाते है पुरुष!

आप कितना खाते हैं इसका संबंध आपकी भूख से ज्यादा इससे है कि खाना आप पुरुष के साथ खा रहें है या महिला के साथ. कोर्नेल युनिवर्सिटी के ने यह दावा किया है कि पुरुष महिलाओं को लुभाने के लिए उनके साथ ज्यादा खाना खाते जाते हैं.

overeat
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2015 09:58:25 IST
नई दिल्ली. आप कितना खाते हैं इसका संबंध आपकी भूख से ज्यादा इससे है कि खाना आप पुरुष के साथ खा रहें है या महिला के साथ. कोर्नेल युनिवर्सिटी के ने यह दावा किया है कि पुरुष महिलाओं को लुभाने के लिए उनके साथ ज्यादा खाना खाते जाते हैं.
 
रिसर्चर केविन क्निफिन के मुताबिक, ‘पुरुष दिखावे के लिए अधिक खाते हैं. आप खाने की प्रतियोगिताओं में भी यह देख सकते हैं, जिनमें ज्यादातर पुरुष होते हैं’
 
इस रिसर्च के लिए रिसर्चरों ने दो सप्ताह के दौरान एक इतालवी बुफे में खाना खाने वालों 105 वयस्कों पर नजर रखी. जिसमें देखा गया कि खाना खा रहे हर व्यक्ति ने कितने पीजा स्लाइस और कितना सलाद खाया. इस रिसर्च के दौरान उनके पार्टनर को भी ध्यान में रखा गया. 
 
इसमें पाया गया कि केवल अन्य पुरुषों के साथ खाने वाले पुरुषों की तुलना में एक महिला के साथ खाने वाले पुरुषों ने 93 फीसदी ज्यादा पीजा और 86 फीसदी ज्यादा सलाद खाया. हालांकि महिलाओं के खाने पर इसका फर्क नहीं दिखाई दिया कि वे पुरुष के साथ खा रही हैं या महिला के साथ.
 
इस रिसर्च को जर्नल इवोल्यूशनरी साइकोलोजिकल साइंस में प्रकाशित किया गया.
 
IANS
 

Tags