Inkhabar

vodafone के साथ चुनिए ‘अपना नंबर’

वोडाफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए वोडाफोन ने एक सुविधा ‘अपना नंबर चुने' देने की घोषणा की है. इस सुविधा से आप अपना नंबर अपनी मर्जी से चुन सकते हैं. इसके लिए आप अपने पास के वोडाफोन स्टोर को अपने पसंदीदा नंबर बता सकते हैं.

vodafone
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2015 12:28:21 IST
नई दिल्ली. वोडाफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए वोडाफोन ने एक सुविधा ‘अपना नंबर चुने’ देने की घोषणा की है. इस सुविधा से आप अपना नंबर अपनी मर्जी से चुन सकते हैं. इसके लिए आप अपने पास के वोडाफोन स्टोर को अपने पसंदीदा नंबर बता सकते हैं.
 
प्लान के तहत ग्राहकों को आखिरी के पांच नंबर अपनी पसंद के चुनने का विकल्प होगा. इसके तहत ग्राहक उसके 52 स्टोरों और 213 मिनी स्टोर या मल्टी ब्रांड दुकानों पर नया वोडाफोन नंबर खरीदते समय अपने मनपसंद के नंबर की उपलब्धता के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.
 
नंबर को एक्टिव कराने के लिए ग्राहक को समुचित दस्तावेज जमा कराना होगा. कंपनी के सुचना अधिकारी के अनुसार ये सुविधा प्री और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है. दिल्ली एनसीआर में कंपनी के बिजनेस प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों और उनकी रुचि के अनुसार नई पेशकश करने में विश्वास रखती है.
 
कंपनी के सुचना अधिकारी ने कहा है कि अभी ये योजना दिल्ली और एनसीआर में लागू की जा रही है.

Tags