Inkhabar

इस जूस से कर सकते हैं हर दिन वजन कम

क्या आप अपने वजन बढ़ने से परेशान हैं और उसे कम करने के कई हथकंडे अपना चुके हैं. तो अब घर में एक ऐसा जूस तैयार कीजिए जिससे आपका वजन पांच दिन में पांच किलो कम हो जाए.

weight reduce
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2015 14:28:23 IST
नई दिल्ली. क्या आप अपने वजन बढ़ने से परेशान हैं और उसे कम करने के कई हथकंडे अपना चुके हैं. तो अब घर में एक ऐसा जूस तैयार कीजिए जिससे आपका वजन पांच दिन में पांच किलो कम हो जाए.
 
जी हां. ये धनिए और नींबू से बना जूस है जिसे लेकर कहा गया है कि चूंकि धनिया पाचन शक्ति को बढ़ाता है इसलिए यह वजन की समस्याओं के लिए फायदेमंद है. ये शरीर को ताकत देता है और खून को साफ करता है. दूसरी तरफ नींबू उच्च ताप को कंट्रोल करता है.
 
कैसे बनाएं?
सबसे पहले 60 ग्राम हरा घनिया पीस लें. एक बर्तन में एक पूरा नींबू निचोड़ें. इसके बाद इसमें पिसा हुआ धनिया और चार गलास पानी मिला लें. अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें. ये एक हेल्दी जूस है. इस जूस को खाली पेट लगातार लें. 

Tags