Inkhabar

दूध जैसे सफ़ेद दांत चाहिए तो अपनाइए ये तरीके

आपकी खूबसूरत मुस्कान के लिए आपके दांतों का चमकना बहुत ही जरुरी है. दांतों की चमक से आप दूसरों को अट्रेक्ट करते हैं. लड़के अपनी पार्टनर या दोस्त के दांतों की तारीफ़ करने से कभी नहीं चूकते लेकिन अगर आपके दांत पीले पड़ रहे हैं और उसकी चमक जा रही है तो आप को अब ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2015 09:58:20 IST
नई दिल्ली. आपकी खूबसूरत मुस्कान के लिए आपके दांतों का चमकना बहुत ही जरुरी है. दांतों की चमक से आप दूसरों को अट्रेक्ट करते हैं. लड़के अपनी पार्टनर या दोस्त के दांतों की तारीफ़ करने से कभी नहीं चूकते लेकिन अगर आपके दांत पीले पड़ रहे हैं और उसकी चमक जा रही है तो आप को अब ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है.
 
दांतों को चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे: 
 
रोजाना सेब खाए
दांतों के लिए सेब एक अच्छा स्क्रबर है. इससे दांतों का पीलापन दूर होता है और दांत सफेद और मजबूत होते है.Inkhabar
 
 
रोजाना दूध के साथ किशमिश खाए
किशमिश खाने से दांत सफेद और मजबूत रहते है और दांतों पर दाग भी नहीं पड़ते.Inkhabar
 
 
सलाद में ब्रोकली जरूर खाए
दांतों को खूबसूरत और चमकदार दिखने के लिए सलाद में ब्रोकली जरूर खाए. इससे आपकी दांत लान्ग टाइम तक मजबूत रहेगी. और आप पायरिया के खतरे से भी बचे रहेंगे.Inkhabar
 
 

Tags